Type Here to Get Search Results !

Indian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची

Indian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची 

IIndian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची  : भारतीय संविधान की संसदीय व्यवस्था मे प्रधानमंत्री कार्यपालिका का वास्तविक प्रमुख होता है । राष्ट्रपति तो केवल नाममात्र का प्रमुख होता है । संविधान के अनुसार कार्यपालिका की समस्त शक्तियां राष्ट्रपति मे निहित होती है ।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू थे । भारत के प्रथम कार्यवाहक व एकमात्र प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा थे । जो दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने । भारत की प्रथम व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी । पं जवाहर लाल नेहरू सर्वाधिक 4 बार और सर्वाधिक लंबी अवधि तथा लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले एकमात्र है । अब तक पद पर रहते हुए निधन होने वाले तीन प्रधानमंत्री है ।

Prime Minister of India Article in Hindi भारतीय संविधान मे प्रधानमंत्री के प्रावधान

प्रधानमंत्री की नियुक्ति

  • संविधान के अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्‍ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद होगी ।
  • संविधान के अनुच्छेद 74(1) के अनुसार मंत्रिपरिषद का प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार करेगा । परंतु राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को पुनर्विचार के लिए भेज सकता है और पुनर्विचार के पश्चात दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75 मे मंत्रियों के बारे मे उपबंध है ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75 (1 क) मे 91वें संविधान संशोधन 2003 के अनुसार मंत्रिपरिषद मे प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी ।

इसे भी देखे : राजस्थान के राज्यपाल व राज्यपाल से संबंधित अनुच्छेद

  • संविधान के अनुच्छेद 75 (2) के अनुसार मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादप्रयंत अपने पद धारण करेंगे। प्रधानमंत्री समानों मे प्रथम होगा ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75 (4) के अनुसार मंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति दिलाएगा ।
  • संविधान के अनुच्छेद 75 (5) के अनुसार संसद के सदन के सदस्य बने बिना अधिकत्तम 6 माह तक मंत्री पद पर बना रहेगा ।

इसे भी देखे : भारत के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल

Indian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची  : प्रधानमंत्री की योग्यता

  • संविधान में मंत्री व प्रधानमंत्री के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। केवल इतना ही कहा गया है कि मंत्री व प्रधानमंत्री को अनिवार्यतः संसद का सदस्य होना चाहिए। यदि नियुक्ति के समय कोई मंत्री व प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य न हो, तो उसे नियुक्ति की तिथि के छह महीनों के अंतर्गत किसी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा, अन्यथा पद त्यागना होगा।

Indian Prime Miniter List in Hindi  : प्रधानमंत्री का कार्यकाल

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के प्रसादप्रर्यंत अपने पर बना रहता है ।

Indian Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री  :  प्रधानमंत्री द्वारा शपथ 

  • प्रधानमंत्री का पदग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति पद व गोपनीयता की शपथ दिलाता है ।

India Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री का त्यागपत्र

  • राज्य मुख्यमंत्री अपना त्यागपत्र राज्यपाल को संबोधित कर लिखित मे दे सकता है । मुख्यमंत्री द्वारा पदत्याग करते ही सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद समाप्त हो जाएगी ।

इसे भी देखे : भारत का नया मंत्रिमण्डल विस्तार ।

Indian Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री की भूमिका, कार्य तथा शक्तियां

  • मंत्रिपरिषद का गठन करना ।
  • मंत्रियों के विभागों का बंटवारा व फेरबदल करना ।
  • राष्ट्रपति को सूचनाएं उपलब्ध करवाना ।
  • महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों महान्यायवादी, नियंत्रक व महालेखा परीक्षक, मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य चुनाव आयुक्त, संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य, वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को सलाह ।
  • राष्ट्रपति को संसद का सत्र बुलाने व स्थगित करने के संबंध मे सलाह ।
  • लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करना ।
  • प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष होता है । जनवरी 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग का गठन किया गया । इसके अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री ही होता है ।

इसे भी पढे : भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद

Prime Ministers List of India in Hindi भारत के प्रधानमंत्री की सूची व कार्यालय

 
क्र सं नाम कार्यकाल
1 जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 - 27 मई 1964
2 गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक) 27 मई 1964 - 09 जून 1964
3 लाल बहादुर शास्त्री 09 जून 1964 - 11 जनवरी 1966
4 गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक) 11 जनवरी 1966 - 24 जनवरी 1966
5 इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977
6 मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 - 28 जुलाई 1979
7 चरण सिंह 28 जुलाई 1979 - 14 जनवरी 1980
8 इंदिरा गांधी 14 जनवरी 1980 - 31 अक्टूबर , 1984
9 राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 - 01 दिसंबर, 1989
10 विश्वनाथ प्रताप सिंह 02 दिसंबर 1989 - 10 नवंबर 1990
11 चंद्र शेखर 10 नवंबर, 1990 - 21 जून, 1991
12 पी.वी. नरसिम्हा राव 21 जून 1991 - 16 मई 1996
13 अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई 1996 - 01 जून 1996
14 एचडी देवेगौड़ा 01 जून 1996 - 21 अप्रैल 1997
15 आई.के. गुजराल 21 अप्रैल 1997 - 18 मार्च 1998
16 अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 - 13 अक्टूबर 1999
17 अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्टूबर 1999 - 22 मई 2004
18 मनमोहन सिंह 22 मई 2004 - 26 मई 2014
19 नरेंद्र मोदी मई 26, 2014 - निरंतर
Sources : प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार

"दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद"

Indian PM Name List in Hindi PDF भारत के प्रधानमंत्रियों के नाम की सूची

Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs Whatsaap Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
BSTC 2021 Rajasthan GK
हम Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad