Type Here to Get Search Results !

REET BEd BSTC Vivad High Court News : REET में बीएड बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय

REET BEd BSTC Vivad High Court News : REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय

रीट बीएड बीएसटीसी विवाद का फैसला (REET BEd BSTC Vivad High Court News) : रीट बीएड बीएसटीसी विवाद को लेकर हाई कोर्ट मे सुनवाई हुई पूरी । रीट विवाद को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। राजस्थान मे शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट के लेवल 1 मे बीएड बीएसटीसी को लेकर उपजे विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई । हाईकोर्ट मे आज REET BEd BSTC Vivad को लेकर मुख्य न्यायाधीश अकील कुरेशी और न्यायाधीश सुदेश बंसल की खंडपीठ ने आज गुरुवार को अपना फैसला सुना दिया है । इस विवाद के चलते रीट लेवल 1 रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया जा सका ।

REET BEd BSTC Vivad High Court News, Rajasthan BEd BSTC Vivad Faisla, Reet Bed Bstc Vivad Latest News, Bed Bstc Vivad High Court, बीएड बीएसटीसी विवाद,

REET BSTC BED Vivad High Court Decision 2021

राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में बीएड बीएसटीसी विवाद में लगभग 9 लाख युवाओं से जुड़े इस फैसले का लंबे समय से इंतजार है । जो आज खत्म हो गया । राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने पक्ष रखा वही बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से विज्ञान शाह व अन्य वकीलों ने पक्ष रखा ।

REET BED BSTC VIVAD HIGH COURT NEWS LEVEL 1

हाईकोर्ट ने 26 सितंबर को आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 मे बीएड डिग्रीधारियों को सशर्त परीक्षा मे बैठने की अनुमति प्रदान की थी । साथ ही हाईकोर्ट ने कहा था की बीएड डिग्रीधारियों के लेवल 1 परीक्षा का रिजल्ट याचिका के अधीन रहेगा । ऐसे मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट लेवल 1 मे शामिल बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी जारी नहीं किया ।

Must Read : REET 31000 Bharti 2021 Latest News : 31000 पदों के वर्गीकरण की तैयारी । दिसंबर मे जारी होगी विज्ञप्ति । हाई कोर्ट के फैसले से कट ऑफ पर होगा असर ।

Rajasthan BEd BSTC Vivad High Court Latest News

एनसीटीई ने वर्ष 2018 मे एक विशेष सर्कुलर जारी कर बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए बीएसटीसी पास अभ्यर्थियों के समान ही अध्यापक बनने के योग्य करार दिया था । लेकिन राजस्थान सरकार ने इस आदेश के विपरीत केवल बीएसटीसी पास अभ्यर्थियों को ही रीट परीक्षा लेवल 1 मे बैठने की अनुमति प्रदान की । इसके खिलाफ हाईकोर्ट मे रिट दायर की थी ।

REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय

आज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश अकील कुरेशी व न्यायाधीश सुदेश बंसल की खंडपीठ ने इस मामले को लेकर अपना फैसला सुना दिया है । खंडपीठ ने फैसले मे कहा कि रीट लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए अध्यापक पद मे सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए । इस मामले से 9 लाख अभ्यर्थी प्रभावित थे । साथ मे हाईकोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे पीआईएल दायर करने की भी अनुमति दे दी है । विस्तृत जानकारी हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी प्राप्त होने के बाद ही विस्तार से चर्चा की जाएगी ।

Must Read : REET 31000 Bharti 2021 Latest News : 31000 पदों के वर्गीकरण की तैयारी । दिसंबर मे जारी होगी विज्ञप्ति । हाई कोर्ट के फैसले से कट ऑफ पर होगा असर ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad