Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021

Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021

राजस्थान पटवारी कट ऑफ मार्क्स 2021 (Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पटवारी के 5378 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 / 24 अक्टूबर 2021 को 2-2 पारियों मे आयोजित किया । पटवारी परीक्षा मे शामिल अभ्यर्थी अब राजस्थान पटवारी कट ऑफ मार्क्स का इंतजार कर रहे है । राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की कट ऑफ (Rajasthan Patwari Cut Off Marks) क्या रह सकती है ? यहाँ पर हम राजस्थान पटवारी भर्ती की अनुमानित कट ऑफ उपलब्ध करवा रहे है ताकि आप को अंदाजा हो सके की राजस्थान पटवारी भर्ती ऑफिसियल कट ऑफ कितनी रहेगी ?

Rajasthan Patwari Cut Off 2021

राजस्थान पटवारी ऑफिसियल कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2021 के साथ जारी करेगा । अभ्यर्थी राजस्थान पटवारी 2021 ऑफिसियल कट ऑफ जानने के लिए इस पेज पर विजिट करते रहे । Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021 जानने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हमने इस पेज मे राजस्थान पटवारी 2021 संभावित कट ऑफ मार्क्स बता रहे है ।

राजस्थान पटवारी कट ऑफ मार्क्स 2021

पटवारी की आधिकारिक कट ऑफ राजस्थान पटवारी 2021 रिजल्ट के साथ जारी होगी । राजस्थान पटवारी रिजल्ट अगले महीने जारी होने की संभावना है । राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 परीक्षा के पेपर मे 150 प्रश्न पूछे गए जो 300 अंकों के थे । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था और नेगेटिव मार्किंग 1/3 है । राजस्थान पटवारी 2021 पेपर का स्तर औसत लेवल का था । पिछली भर्ती मे प्री और मैंस के आधार पर पटवारी भर्ती सम्पन्न हुई थी । इस बार केवल 1 ही परीक्षा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी ।

Rajasthan Patwari Expected Cut Off 2021

Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021 सामान्य वर्ग कट ऑफ 200-210 अंक, ओबीसी वर्ग कट ऑफ 195-205 अंक, एमबीसी वर्ग कट ऑफ 185-195 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग कट ऑफ 180-190 अंक, एससी एसटी वर्ग कट ऑफ 170-180 अंकों के बीच रह सकती है । यह कट ऑफ कोचिंग संस्थान द्वारा जारी आन्सर की के आधार पर तैयार की गई है । राजस्थान पटवारी ऑफिसियल आन्सर की जारी होने के बाद के कट ऑफ मार्क्स मे उतार चढ़ाव हो सकता है । राजस्थान पटवारी ऑफिसियल आन्सर की जारी होने के बाद ही सटीक अनुमान लगाया जा सकता है । नीचे कोचिंग संस्थानों द्वार जारी राजस्थान पटवारी आन्सर की का लिंक दिया गया । राजस्थान पटवारी ऑफिसियल आन्सर जल्द ही जारी की जाएगी जिसकी सूचना आपको अलग से दे दी जाएगी ।

RSMSSB Patwar Cut Off Category Wise 2021

Category Cut Off Marks
General 200-210
OBC 195-205
MBC 185-195
EWS 180-190
ST / SC 170-180

Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021 Kaise Download Karen

राजस्थान पटवारी आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स जानने के अभ्यर्थियों को नीचे स्टेप बाइ स्टेप पूरी प्रोसेस बताई जा रही है ।

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ पर अभ्यर्थी को News Notification बॉक्स पर क्लिक करें ।
  • यहाँ अभ्यर्थी राजस्थान पटवारी कट ऑफ 2021 लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने Rajasthan Patwari Cut Off Marks 2021 PDF खुल जाएगी ।
  • इसको सेव कर ले और प्रिन्ट निकाल ले ।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 Important Links

Official Notification Click Here
Syllabus and Exam Pattern Click Here
Admit Card Click Here
Question Paper Click Here
Answer Key Click Here
Cut Off Marks Click Here
Result Click Here
Official Website Click Here
Latest Updates Click Here
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad