REET Admit Card 2021 : RBSE REET 2021 Admit Card
रीट एडमिट कार्ड 2021 (RBSE REET Admit Card 2021) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 26 September 2021 में रीट परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक साइट के माध्यम से रीट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते है । REET Admit Card Download एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। हमने आधिकारिक तौर पर REET 2021 Admit Card by Name घोषणा के बाद एक आधिकारिक लिंक अपलोड किया है, इसलिए कहीं भी न जाएं और इसे यहां से डाउनलोड करें। RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा ।
REET Admit Card Correction 2021
रीट फॉर्म मे संशोधन को लेकर बड़ी खबर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी पी जारोली ने एडमिट कार्ड मे आ रही गलतियों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे कहा कि एडमिट कार्ड मे जो गलतियाँ हो रही है वह अभ्यर्थी के स्तर पर आवेदन भरते समय हुई थी । हमने तो सिर्फ रोल नं व सेंटर नाम ही दिए है । इसी परेशानी को देखते हुए बोर्ड ने 2 दिन के लिए आवेदन मे संशोधन के लिए वापस से सुविधा प्रदान की । जिसमे अभ्यर्थी सिर्फ फोटो, लिंग व भाषा मे संशोधन कर सकता है । संशोधन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2021 है इसके बाद एडमिट कार्ड मे कोई संशोधन नहीं होगा । इसके अलावा आवेदन मे कोई त्रुटि है तो अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक से 10 दिन के भीतर आवेदन मे संशोधन करवा सकता है । इसके बाद आवेदन पत्र मे कोई संशोधन नहीं किया जाएगा । ये अंतिम अवसर होगा । अभ्यर्थी नीचे लिंक के माध्यम से आवेदन मे संशोधन कर सकते है ।
रीट 2021 परीक्षा के लिए फ्री रोडवेज यात्रा
माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान मे आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की घोषणा की गई । इसी क्रम मे राजस्थान रोडवेज विभाग ने प्रेस नोट जारी कर आगामी रीट परीक्षा के लिए सभी रोडवेज आगार को पाबंद किया है कि रीट परीक्षा के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए ।REET Admit Card 2021 Date
योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा में नामांकन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें REET Admit Card 2021 डाउनलोड करना होगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, रीट एडमिट कार्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है। इसलिए प्रतिभागियों को आधिकारिक साइट की जांच करने और रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपने RBSE REET Admit Card 2021 Level 1 और RBSE REET Admit Card 2021 Level 2 तक पहुंच सकते हैं। जिन आवेदकों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के लिए तैयार होना चाहिए। क्योंकि 26 सितंबर 2021 को आरबीएसई परीक्षा आयोजित करेगा। इसलिए, जिन आवेदकों ने रीट 2021 ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन किया है, वे यहां अपने रीट एडमिट कार्ड Download कर सकते हैं।
यह भी देखे : REET Old Question Paper and Answer Key PDF
रीट एडमिट कार्ड कब जारी होगा ।
REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। इस बाबत सुचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सुचना ई-मेल अथवा मोबाइल नंबर पर सन्देश से भी भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, इस हेतु आवेदन पत्र तथा चलन की प्रति सुरछित रखें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
RBSE REET 2021 Admit Card कैसे डाउनलोड करें ।
REET 3rd ग्रेड शिक्षक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को कुछ निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है:
- सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक साइट पर जाकर देखना होगा।
- BSER REET लेवल 1 और लेवल 2 एडमिट कार्ड के लिए सर्च लिंक।
- REET Admit Card 2021 पर क्लिक करें ।
- पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि भरें।
- आपका REET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- इसे डाउनलोड करें और रीट 2021 प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लें।
REET Admit Card Name wise 2021
जो दावेदार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले राजस्थान REET आवेदन पत्र आवेदन कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने राजस्थान REET एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। तो सभी दावेदार नवीनतम समाचार अपडेट के बारे में हमसे और हमारे वेब पेज से जुड़े रहें। यहां हमारी टीम ने इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के रूप में दिए हैं। दावेदार REET परीक्षा कॉल पत्र के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं जो आप आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
परीक्षा देने जाये तो इन बातों का रखे ध्यान
- (1) नियमानुसार मान्य आवेदन पत्रों के एडमिट कार्ड (Rajasthan REET Admit Card by Name ) Rajasthan REET की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर दो भागो में उपलब्ध कराये जायेंगे |
- (2) परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि (काले बाल पॉइंट पेन से ) अंकित करना होगा |
- (4) निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी इसलिए आप Exam Center पर समय पर आ जाये |
- (5) मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रलाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी अतः ID साथ जरूर लाये |
RBSE REET 2021 Question Paper सबसे पहले यहा से डाउनलोड करें ।
- (6) Rajasthan REET Hall Ticket 2021 के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है |
- (7) ऑफिसियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर परीक्षा से सम्बंधित Mock Test उपलब्ध है |
- अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत हो कर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आये |
- (8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है
- (9) परीक्षा हाल (Exam Hall) में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल (Mobile ),
- सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण (Electronic Item) आदि पूर्णतः वर्जित है।
- (10) परीक्षा हाल (Exam Hall ) में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
REET Admit Card 2021 नीचे लिंक से डाउनलोड करे ।
REET 2021 : Important Link | |
---|---|
REET 2021 Notification | Click Here |
REET 2021 Syllabus | Click Here |
REET 2021 Admit Card | Click Here |
REET Question Paper 2021 | Click Here |
REET Answer Key 2021 | Click Here |
REET Study Material | Click Here |
REET 2021 Telegram Channel | Click Here |
REET 2021 Exam Admit Card
Important Links | |
---|---|
Latest Job | Apply Online |
Syllabus | Admit Card |
Result | Question Paper |
Answer Key | Latest News |
All Important Quiz | Study Notes PDF |
India GK Quiz | Rajasthan GK Quiz |
Hindi Grammar PDF | Sanskrit Grammar PDF |
Geography PDF | History PDF |
Rajasthan GK PDF | Psychology PDF |
Computer PDF | Math Reasoning PDF |
Pedagogy PDF | Science PDF |
REET Quiz | Polity PDF |
Join Our Official Social Platform | |
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। | |
Youtube | |
Telegram | |
Telegram | |
Rajasthan Alert | REET 2021 |
Rajasthan GK | |
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा। |