Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2021 PDF : राजस्थान कृषि सुपरवाइजर सिलेबस 2021

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2021 : राजस्थान कृषि सुपरवाइजर सिलेबस 2021

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर सिलेबस 2021 जारी (Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2021 ) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB Agriculture Supervisor Syllabus) ने कृषि अन्वेषण भर्ती परीक्षा 2021 का एग्जाम पैटर्न व पाठ्यक्रम जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2021 को कराया जाना प्रस्तावित किया है ।

Rajasthan RSMSSB Agriculture Supervisor 2021 Exam Pattern

हमारे WhatsApp ग्रुप मे शामिल होने के यहाँ पर क्लिक करे : 👉 Click Here

RSSB Agriculture Supervisor 2021 Exam Pattern
भाग  विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक 
1 सामान्य हिन्दी 15 45
2 राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति 25 75
3 शस्य विज्ञान 20 60
4 उद्यानिकी 20 60
5 पशुपालन 20 60
कुल  100  300 
Download Agriculture Supervisor Admit Card Click Here
  • वैकल्पिक प्रकार का प्रश्न पत्र होगा।
  • अधिकतम पूर्णांक 300 अंक होगा।
  • प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घन्टे होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होगें।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा।

RSSB Agriculture Supervisor Syllabus 2021

भाग I : सामान्य हिन्दी

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक् करना, इनकी पहचान।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
  • शब्द शुद्धि दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि - वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणिक अशुद्धियों का शुद्धिकरण ।
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द |
  • मुहावरे वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।
  • लोकोक्ति वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।

RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus 2021

भाग II : - राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति

1.राजस्थान की भौगोलिक संरचना भौगोलिक विभाजन, जलवायु प्रमुख पर्वत, नदियां, मरुस्थल एवं - फसलें । 2. राजस्थान का इतिहास -
  • सभ्यताएं- कालीबंगा एवं आहड
  • प्रमुख व्यक्तित्व -
  • महाराणा कुंभा,
  • राणा सांगा,
  • महाराणा प्रताप,
  • राव जोधा,
  • राव मालदेव,
  • महाराजा जसवंतसिंह,
  • वीर दुर्गादास,
  • जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम,
  • सवाई जयसिंह,
  • बीकानेर के महाराजा गंगासिंह
  • राजस्थान के प्रमुख साहित्यकार, लोक कलाकार, संगीतकार, गायक कलाकार, खेल एवं खिलाड़ी इत्यादि।

3. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान का योगदान एवं राजस्थान का एकीकरण।

4. विभिन्न राजस्थानी बोलियां, कृषि, पशुपालन क्रियाओं की राजस्थानी शब्दावली

5. कृषि, पशुपालन एवं व्यावसायिक शब्दावली ।

6. लोक देवी देवता प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय

7. प्रमुख लोक पर्व त्योहार मेले पशुमेले।

8. राजस्थानी लोक कथा, लोक गीत एवं नृत्य, मुहावरे, कहावतें, फड, लोक नाट्य, लोक वाद्य एवं कठपुतली कला।

9. विभिन्न जातियां जन जातियां

10. स्त्री पुरुषों के वस्त्र एवं आभूषण।

11. चित्रकारी एवं हस्तशिल्पकला चित्रकला की विभिन्न शैलियां, भित्ति चित्र प्रस्तर शिल्प, काष्ठ कला, मृदमाण्ड (मिट्टी) कला, उस्ता कला, हस्त औजार नमदे-गलीचे आदि।

12. स्थापत्य दुर्ग, महल, हवेलिया, छतरियां, बावडियां तालाब मंदिर-मस्जिद आदि।

13. संस्कार एवं रीति रिवाज ।

14. धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल ।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2021

भाग - III: शस्य विज्ञान

  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, कृषि एवं कृषि सांख्यिकी का सामान्य ज्ञान ।
  • राज्य में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुधन का परिदृश्य एवं महत्व ।
  • राजस्थान की कृषि एवं उद्यानिकी उत्पादन में मुख्य बाधाऐं ।
  • राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड, मृदा उर्वरता एवं उत्पादकता।
  • क्षारीय एवं उसर भूमियां, अम्लीय भूमि एवं इनका प्रबन्धन ।
  • राजस्थान में मृदाओं का प्रकार,
  • मृदा क्षरण, जल एवं मृदा संरक्षण के तरीके,
  • पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व उपलब्धता एवं स्त्रोत,
  • राजस्थानी भाषा में परम्परागत शस्य क्रियाओं की शब्दावली
  • जीवांश खादों का महत्व प्रकार एवं बनाने की विधियां
  • नत्रजन, फास्फोरस, पोटेशियम उर्वरक, एकल, मिश्रित एवं योगिक उर्वरक एवं उनके प्रयोग की विधियां
  • फसलोत्पादन में सिंचाई का महत्व,
  • सिंचाई के स्त्रोत,
  • फसलों की जल मांग एवं प्रभावित करने वाले कारक
  • सिंचाई की विधियां विशेषतः फव्वारा बून्द बून्द, रेनगन आदि।
  • सिंचाई की आवश्यकता, समय एवं मात्रा
  • जल निकास एवं इसका महत्व
  • जल निकास की विधियां राजस्थान के संदर्भ में
  • परम्परागत सिंचाई से संबंधित शब्दावली।
  • मृदा परीक्षण एवं समस्याग्रस्त मृदाओं का सुधार
  • साईजेल, हे मेकिंग, चारा संरक्षण
  • खरपतवार विशेषताऐं वर्गीकरण,
  • खरपतवारों से नुकसान,
  • खरपतवार नियंत्रण की विधिया,

Rajasthan AG Supervisor Syllabus 2021

  • राजस्थान की मुख्य फसलों में खरपतवारनाशी रसायनों से खरपतवार नियंत्रण
  • खरतपवारों की राजस्थानी भाषा में शब्दावली ।
  • निम्न मुख्य फसलों के लिए जलवायु, मृदा, खेत की तैयारी, किस्में, बीज उपचार, बीज दर, बुवाई समय, उर्वरक, सिंचाई, अन्तराशस्यन, पौध संरक्षण, कटाई-मढाई, भण्डारण एवं फसल चक्र की जानकारी:
  • अनाज वाली फसले मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, गेहूं एवं जी।
  • दाले मूंग, चैवला, मसूर, उड़द, मोठ, चना एवं मटर।
  • तिलहनी फसले मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सरसों, अलसी, अरण्डी, सूरजमुखी एवं तारामीरा
  • रेशेदार फसले कपास
  • चारे वाली फसले बरसीम रिजका एवं जई।
  • मसाले वाली फसले सौंफ, मैथी, जीरा एवं धनिया ।
  • नकदी फसले ग्वार एवं गन्ना।
  • उत्तम बीज के गुण, बीज अंकुरण एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक, बीज वर्गीकरण, मूल केन्द्रक बीज, प्रजनक बीज, आधार बीज प्रमाणित बीज
  • शुष्क खेती महत्व,
  • शुष्क खेती की तकनीकी मिश्रित फसल, इसके प्रकार एवं महत्व
  • फसल चक्र - महत्व एवं सिद्धान्त
  • राजस्थान के संदर्भ में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी अनाज एवं बीज का भण्डारण।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus PDF 2021

भाग - IV : उद्यानिकी

  • उद्यानिकी फलों एवं सब्जियों का महत्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य
  • फलदार पौधों की नर्सरी प्रबन्धन पादप प्रवर्धन, पौध रोपण।
  • फलोद्यान के स्थान का चुनाव एवं योजना
  • उद्यान लगाने की विभिन्न रेखांकन विधियां
  • पाला, लू एवं अफलन जैसी मौसम की विपरीत परिस्थितियां एवं इनका समाधान।
  • फलोद्यान में विभिन्न पादप वृद्धि नियंत्रकों का प्रयोग
  • सब्जी उत्पादन की विधियां एवं सब्जी उत्पादन में नर्सरी प्रबन्धन ।
  • राजस्थान में जलवायु मृदा,
  • उन्नत किस्में प्रवर्धन विधियां
  • जीवांश खाद व उर्वरक
  • सिंचाई कटाई, उपज,
  • प्रमुख कीट एवं बीमारियां एवं इनका नियंत्रण सहित
  • निम्न उद्यानिकी फसलों की जानकारी आम, नीम्बू वर्गीय फल, अमरूद, अनार, पपीता, बेर, खजूर, आंवला, अंगूर, लहसूवा, बील, टमाटर, प्याज, फूल गोभी, पत्ता गोभी, भिण्डी, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैंगन, मिर्च, लहसून, मटर, गाजर, मूली, पालक
  • फल एवं सब्जी परीरक्षण का महत्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य
  • फल परीरक्षण के सिद्धान्त एवं विधियां
  • डिब्बाबन्दी, सुखाना एवं निर्जलीकरण की तकनीक व राजस्थान में इनकी परम्परागत विधिया
  • फलपाक (जैम), अवलेह (जेली), केन्डी, शर्बत, पानक (स्क्वेश) आदि को बनाने की विधियां।
  • औषधीय पौधों व फूलों की खेती का राजस्थान के संदर्भ में सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान के संदर्भ में उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं।

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस 2021

भाग-V: पशुपालन

  • पशुपालन का कृषि में महत्व
  • पशुधन का दूध उत्पादन में महत्व एवं प्रबन्धन
  • निम्न पशुधन नस्लों की विशेषताऐं, उपयोगिता व उत्पति स्थान का सामान्य ज्ञान -
  • गाय - गीर, थारपारकर, नागौरी, राठी, जर्सी, होलिस्टन फिजीयन, मालवी, हरियाणा मेवाती।
  • भैंस - मुर्रा, सूरती, नीली रावी, भदावरी, जाफरवादी, मेहसाना
  • बकरी - जमनापारी, बारबरी, बीटल, टोगनबर्ग।
  • भेड़ - मारवाडी, चोकला, मालपुरा, मेरीनो, कराकुल, जैसलमेरी, अविवस्त्र, अविकालीन
  • ऊंट प्रबन्धन, पशुओं की आयु गणना।
  • सामान्य पशु औषधियों के प्रकार, उपयोग, मात्रा तथा दवाईया देने का तरीका।
  • जीवाणुरोधक - फिनाईल, कार्बोलिक एसिड, पोटेशियम परमेगनेट (लाल दवा) लाईसोल
  • विरेचक - मेगनेशियम सल्फेट (मैकसल्फ), अरण्डी का तेल
  • उत्तेजक एल्कोहल, कपूर।
  • कृमिनाशक - नीला थोथा, फिनोविस
  • मर्दन तेल - तारपीन का तेल
  • राजस्थान के पशुओं की मुख्य बीमारियों के कारक लक्षण तथा उपचार
  • पशु प्लेग, खुरपका मुंहपका, लगड़ी, एन्थ्रेक्स, गलघोटू, थनेला रोग, दुग्ध बुखार, रानीखेत, मुर्गियों की चेचक, मुर्गियों की खूनीपेचिस ।
  • दुग्ध उत्पादन, दुग्ध एवं खीस संघटन, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, दुग्ध परिरक्षण, दुग्ध परीक्षण एवं गुणवत्ता ।
  • दुग्ध में वसा को ज्ञात करना, आपेक्षित घनत्व, अम्लता तथा क्रीम पृथक्करण की विधि तथा यंत्रों की आवश्यकता एवं दही, पनीर व घी बनाने की विधि
  • दुग्धशाला के बरतनों की सफाई एवं जीवाणु रहित करना।
  • राजस्थान के संदर्भ में पशुपालन क्रियाओं एवं गतिविधियों से संबंधित शब्दावली ।

Rajasthan Krishi Supervisor Syllabus PDF नीचे लिंक से डाउनलोड करे ।

Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
BSTC 2021 Rajasthan GK
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।
  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad