Type Here to Get Search Results !

Rajasthan All Minister List PDF in Hindi 2021 | राजस्थान नवीनतम मंत्रिमंडल सूची 2021

Rajasthan All Minister List PDF in Hindi | राजस्थान के वर्तमान मंत्री सूची

Rajasthan All Minister List PDF in Hindi | राजस्थान के वर्तमान मंत्री सूची  : 91वें संविधान संशोधन 2003 के अनुसार राज्यों मे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकत्तम संख्या विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी । राजस्थान विधानसभा मे कुल सदस्यों की संख्या 200 है । राजस्थान मे मंत्रिपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या अधिकत्तम 30 होगी । संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के अनुसार राज्यपाल, राज्य मंत्रिपरिषद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएगा ।

भारत के संविधान मे मंत्रिपरिषद से संबंधित महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद ( Important Article of Council of Ministers )

  • संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा जो राज्यपाल के प्रसादप्रर्यंत अपने पद धारण करेंगे । कोई ऐसा व्यक्ति जो राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं हो तो 6 माह के लिए मंत्री नियुक्त किया जा सकता है ।
  • अनुच्छेद 164 (1 क) मे 91वें संविधान संशोधन 2003 के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद मे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी । परंतु राज्य मे मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों की संख्या कम से कम 12 होनी चाहिए ।
  • अनुच्छेद 164 (4) के अनुसार कोई मंत्री या मुख्यमंत्री, विधानमंडल का सदस्य बने बिना अधिकत्तम 6 माह तक पद पर बना रह सकेगा ।
  • अनुच्छेद 164 (4) मे मंत्रियों के वेतन - भत्ते का उपबंध किया गया ।
इसे भी देखे : राजस्थान मुख्यमंत्री की नियुक्ति, पदावधि, शपथ, शक्तियां, कार्य एवं महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद

Rajasthan All Minister List PDF in Hindi | राजस्थान के वर्तमान मंत्री सूची  : निर्माण

राजस्थान मंत्रिपरिषद तीन वर्गों से मिलकर बनी होती है । लेकिन इससे पहले हम मंत्रिपरिषद और मंत्रिमण्डल के बारे मे अंतर जानते है । कई लोग मंत्रिपरिषद को ही मंत्रिमण्डल समझ लेते है । लेकिन ऐसा नहीं होता है । मंत्रिमण्डल, मंत्रिपरिषद का भाग होता है । जिसे हम कैबिनेट कहते है ।

  • Cabinet Minister ( कैबिनेट मंत्री ) : ये महत्त्वपूर्ण विभागों के प्रमुख होते है । इन मंत्रियों के समूह को मंत्रिमण्डल से जाना जाता है । कैबिनेट मंत्रियों की सहायता के लिए राज्य मंत्री (State Minister) व उपमंत्री होते है । कैबिनेट मंत्री एक या एक से अधिक विभागों के प्रमुख के रूप मे कार्य करते है ।
  • State Minister (राज्य मंत्री) : ये किसी कैबिनेट मंत्री के सहायक के रूप मे कार्य करते है या किसी विभाग के स्वतंत्र प्रभारी होते है ।
  • Vise Minister (उपमंत्री) : इनकी भूमिका कैबिनेट मंत्री के सहायक के रूप मे होती है ।
  • संसदीय सचिव : मंत्रियों के अलावा संसदीय सचिव भी होते है । राजस्थान मे संसदीय सचिव का पद श्री मोहनलाल सुखाड़िया के मुख्यमंत्री काल मे सृजित हुआ ।
इसे भी देखे : राजस्थान राज्यपाल की नियुक्ति, पदावधि, शपथ, शक्तियां, कार्य एवं महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद

Rajasthan Cabinet Minister List : Cabinet Minister List of Rajasthan (राजस्थान के कैबिनेट मंत्री)

क्र सं मंत्री का नाम विभाग
1 श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री
  1. वित्त
  2. कराधान
  3. कार्मिक विभाग
  4. कैबिनेट सचिवालय
  5. GAD
  6. एनआरआई
  7. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार
  8. राजस्थान राज्य जांच ब्यूरो
  9. सूचना और जनसम्पर्क विभाग
  10. गृह और न्याय
2 श्री बुलाकी दास कल्ला
  1. शिक्षा (प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा)
  2. संस्कृत शिक्षा विभाग
  3. कला, साहित्य
  4. संस्कृति और पुरातत्व
3 श्री शांति कुमार धारीवाल
  1. स्थानीय स्वशासन
  2. शहरी विकास और आवास
  3. कानून और कानूनी मामलों और कानूनी परामर्श कार्यालय
  4. संसदीय कार्य
  5. निर्वाचन
4 श्री परसादी लाल
  1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
  2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)
  3. आबकारी
5 श्री लालचंद कटारिया
  1. कृषि
  2. पशुपालन
  3. मत्स्य पालन
6 श्री प्रमोद भइया
  1. खान
  2. गोपालन
7 उदय लाल अंजना
  1. सहकारिता
8 श्री प्रताप सिंह खाचरियावास‎
  1. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
  2. उपभोक्ता मामलों
9 श्री सालेह  मोहम्मद
  1. अल्पसंख्यक मामले
  2. वक्फ
  3. औपनिवेशीकरण कृषि
  4. कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर यूटिलाइजेशन‎
10 श्री हेमाराम चौधरी
  1. वन
  2. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
11 श्री महेन्द्रजीत मालवीय
  1. इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी)
  2. जल संसाधन
  3. जल संसाधन योजना विभाग
12 डॉ महेश जोशी
  1. लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  2. भूजल
13 श्री रामलाल जाट
  1. राजस्‍व
14 श्री रमेश मीना
  1. पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
15 श्री विशवेन्द्र सिंह
  1. पर्यटन
  2. नागर विमानन
16 श्रीमती ममता भूपेश
  1. महिला एवं बाल कल्याण बाल सशक्तिकरण योजना
17 श्री भजन लाल जाटव
  1. लोक निर्माण विभाग
18 श्री टीकाराम जुली
  1. सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण
  2. जेल
19 श्री गोविंद राम मेघवाल
  1. आपदा प्रबंधन और राहत
  2. प्रशासनिक सुधार और समन्वय
  3. सांख्यिकीय
  4. नीति नियोजन
20 श्रीमती शकुंतला रावत
  1. उद्योग
  2. देवस्थान
  3. राज्य उद्यम

Rajasthan State Minister List : State Minister List of Rajasthan (राजस्थान के राज्य मंत्री)

क्र सं मंत्री का नाम विभाग
1 श्री अर्जुन सिंह बामनिया
  1. जनजातीय क्षेत्र (स्वतंत्र प्रभार)
  2. भूजल
  3. लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
2 श्री अशोक चाँदना
  1. युवा मामलों और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार)
  2. निपुणता (स्वतंत्र प्रभार)
  3. रोजगार और उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार)
  4. सूचना और जनसम्पर्क विभाग
  5. आपदा प्रबंधन और राहत
  6. प्रशासनिक सुधार और समन्वय
  7. सांख्यिकीय
  8. नीति नियोजन
3 श्री भंवर सिंह भाटी
  1. विद्युत (स्वतंत्र प्रभार)
  2. इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी)
  3. जल संसाधन
  4. जल संसाधन योजना विभाग
4 श्री राजेंद्र सिंह यादव
  1. उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार)
  2. योजना (जनशक्ति) (स्वतंत्र प्रभार)
  3. राज्य मोटर गैरेज (स्वतंत्र प्रभार)
  4. भाषा व साहित्य (स्वतंत्र प्रभार)
  5. गृह व न्याय
5 डॉ सुभाष गर्ग
  1. तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार)
  2. आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा (स्वतंत्र प्रभार)
  3. जन शिकायतें और निवारण (स्वतंत्र प्रभार)
  4. अल्पसंख्यक मामले
  5. वक्फ
  6. औपनिवेशीकरण कृषि
  7. कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर यूटिलाइजेशन‎
6 श्री सुखराम विश्नोई
  1. लेबर (स्वतंत्र प्रभार)
  2. कारखानों और बॉयलर जांच (स्वतंत्र प्रभार)
  3. राजस्‍व
7 श्री बृजेन्द्र ओला
  1. परिवहन व सड़क सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार)
8 श्री मुरारी लाल मीना
  1. ‎कृषि विपणन (स्वतंत्र प्रभार)‎
  2. संपदा (स्वतंत्र प्रभार)‎
  3. पर्यटन
  4. नागर विमानन
9 श्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा
  1. सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)‎
  2. होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार)‎
  3. पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
10 श्रीमती जाहिदा खान
  1. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी (स्वतंत्र प्रभार)‎
  2. मुद्रण तथा लेखन सामग्री (स्वतंत्र प्रभार)‎
  3. शिक्षा (प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा)
  4. कला, साहित्य
  5. संस्कृति और पुरातत्व
Sources : मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार

"दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad