Type Here to Get Search Results !

REET Level 1 Syllabus 2021 PDF

REET Level 1 Syllabus 2021 PDF

REET Level 1 Syllabus 2019 PDF


REET LEVEL 1 Syllabus Pattern
S.no Subject Question Marks
1 Child Dovelopment and Pedagogy 30 30
2 Language 1 30 30
3 Language 2 30 30
4 Environment and Math 60 60
Total 150 150

REET Level 1 Syllabus 2021 : Child Dovelopment and Padagogy : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

  • बाल विकास: वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित
  • करने वाले तत्त्व ( विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में ) एवं अधिगम से उनका संबंध।
  • वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका
  • अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं इसकी प्रक्रियायें, अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्व।
  • अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, बान्डुरा एवं प्याजे )।
  • बालक किस प्रकार चिन्तन एवं अधिगम करते हैं ? (ज्ञानसंरचनावाद उपागम, आनुभविक अधिगम, संकल्पना,
  • मानचित्र निरूपण, अन्वेषण एवं समस्या समाधान)
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम के अभिप्रेत
  • व्यक्तिगत विभिन्नतायें : अर्थ, प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नतायें को प्रभावित करने वाले तत्त्व, जाति, लिंग, भाषा, समुदाय, जाति एवं धर्म पर आधारित व्यक्तिगत विभिन्नतायें।
  • व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्त्व इसका मापन
  • बुद्धि: संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुआयामी बुद्धि एवं इसके अभिप्रेत 
  • विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ: पिछड़े हुये, मानसिक रूप से पिछडे़, प्रतिभाशाली, सृजनशील, वंचित
  • एवं अलाभान्वित, विशेष-योग्य ( Specially Abled )
  • अधिगम की कठिनाइयाँ
  • समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका
  • शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचनायें एवं विधियाँ।
  • आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण।
  • क्रियात्मक अनुसन्धान
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका - एवं दायित्व।

REET Level 1 Syllabus 2021 : Environment Studies : पर्यावरण अध्ययन

  • परिवार - आपसी संबंध, एकल एवं संयुक्त परिवार, सामाजिक बुराईयां - (बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, चोरी), दुर्व्यसन (नशाखोरी, धूम्रपान) और इनके व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणाम।
  • वस्त्र एवं आवास- विभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र, घर पर वस्त्रों का रख-रखाव, हस्त करघा तथा पावरलूम, जीव जंतुओं के आवास, विभिन्न प्रकार के मानव-आवास; आवास और निकटवर्ती स्थानों की स्वच्छता, आवास निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्री।
  • व्यवसाय - अपने परिवेश के व्यवसाय (कपड़े सिलना, बागवानी, व्यवसाय - कृषि कार्य, पशुपालन, सब्जीवाला आदि), लघु एवं कुटीर उद्योग, राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग, उपभोक्ता संरक्षण की आवश्यकता, सहकारी समितियांँ।
  • सार्वजनिक स्थल एवं संस्थाएं - सार्वजनिक स्थल जैसे विद्यालय, चिकित्सालय, डाकघर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन ;
  • सार्वजनिक संपत्ति (रोड लाइट, सड़क, बस, रेल, सरकारी इमारतें आदि); विद्युत और जल का अपव्यय; रोजगार नीतियाँ;
  • पंचायत, विधानसभा और संसद की सामान्य जानकारी।
  • हमारी सभ्यता और संस्कृति - मेले एवं त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व, राजस्थान राज्य की वेशभूषा, खान-पान और कला व क्राफ्ट;
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल; राजस्थान की प्रमुख विभूतियां।
  • परिवहनऔर संचार - यातायात और संचार के साधन, सड़क पर चलने और यातायात के नियम; संचार साधनों का जीवन शैली पर प्रभाव।
  • अपने शरीर की देख-भाल - शरीर के बाह्य अंग और अपने शरीर की देख-भाल - उनकी साफ-सफाई, शरीर के आंतरिक तंत्रों की सामान्य जानकारी,
  • संतुलित भोजन की जानकारी और इसका महत्व; सामान्य रोग (आंत्रशोथ, अमीयोबायोसिस, मेटहीमोग्लोबिन, एनिमिया, फ्लुओरोसिस, मलेरिया, डेंगू) उनके कारण और बचाव के उपाय, पल्स पोलियो अभियान।
  • सजीव जगत - पादपों और जंतुओं के संगठन के स्तर, सजीवों में विविधता, राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी, राज्य पशु;
  • संरक्षित वन क्षेत्रों (राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, बाघ संरक्षित क्षेत्र, विश्व धरोहर) की जानकारी; पादपों तथा जंतुओं की जातियों का संरक्षण; खरीफ और रबी की फसलों की जानकारी।
  • पदार्थ एवं ऊर्जा - पदार्थों के सामान्य गुण (रंग, पदार्थ एवं ऊर्जा - अवस्था, तन्यता, घुलनशीलता) विभिन्न प्रकार के ईंधन, ऊर्जा के विभिन्न रूप और इनका एक दूसरे मे रूपांतरण; दैनिक जीवन मे ऊर्जा के उपयोग, प्रकाश के स्त्रोत, प्रकाश के सामान्य गुण।
  • वायु, जल, वन, नमभूमि और मरूस्थल की मूलभूत जानकारी; विभिन्न प्रकार के प्रदूषण, राजस्थान के नवीकरणीय तथा
  • अनवीकरणीय संसाधन और इनके संरक्षण की अवधारणा, मौसम और जलवायु; जल चक्र।
  • पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र एवं संकल्पना।
  • पर्यावरण अध्ययन का महत्व, समाकलित पर्यावरण अध्ययन
  • पर्यावरण अध्ययन, पर्यावरण शिक्षा के अधिगम सिद्धान्त
  • विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के साथ अर्न्तसम्बन्ध एवं क्षेत्र संकल्पना प्रस्तुतीकरण के उपागम
  • क्रियाकलाप
  • प्रयोगात्मक/प्रायोगिक कार्य
  • चर्चा
  • समग्र एवं सतत मूल्यांकन
  • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
  • शिक्षण की समस्याऐं

REET Level 1 Syllabus 2021 : Math : गणित

  • एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याऐं, स्थानीय मान, तुलना, गणितीय मूल संक्रियाऐं - जोड़, बाकी, गुणा, भाग; भारतीय मुद्रा।
  • भिन्न की अवधारणा, उचित भिन्नें, समान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, मिश्र भिन्नें, असमान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, भिन्नों की जोड़ बाकी, अभाज्य एवं संयुक्त संख्याएं, अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य, महत्तम समापवर्तक।
  • एकिक नियम, औसत, लाभ-हानि, सरल ब्याज।
  • समतल व वक्रतल, समतल व ठोस ज्यामितिय आकृतियांँ; समतल ज्यामितीय आकृतियों की विशेषतायें; बिन्दु, रेखा,
  • किरण, रेखाखण्ड; कोण एवं उनके प्रकार।
  • लम्बाई, भार, धारिता, समय, क्षेत्रमापन एवं इनकी मानक इकाइयां एवं उनमें संबंध;
  • वर्गाकार तथा आयतकार वस्तुओं के पृष्ठ तल का क्षेत्रफल एवं परिमाप।
  • गणित की प्रकृति एवं तर्क  शक्ति, पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता, गणित की भाषा, सामुदायिक गणित
  • औपचारिक एवं अनौपचारिक विधियों द्वारा मूल्यांकन, शिक्षण की समस्याऐं, त्रुटि विश्लेषण एवं शिक्षण एवं अधिगम से संबंधित, निदानात्मक एवं उपराचात्मक शिक्षण


Important Links
Download REET Level 1 Syllabus 2021 PDF Click Here
Download Level 1 Language 1 Syllabus PDF Click Here
Download Level 1 Language 2 Syllabus PDF Click Here
Download REET Level 2 Syllabus 2021 PDF Click Here
Join Telegram Channel for REET Exam Join Now
Official Website Click Here
"दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद"


Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
BSTC 2021 Rajasthan GK
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।
 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad