Type Here to Get Search Results !

Patwar Vocabulary in Hindi Part 1 | पटवार शब्दावली, राजस्व विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

Patwar Vocabulary in Hindi Part 1 | पटवार शब्दावली, राजस्व विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

Patwar Vocabulary in Hindi Part 1 | पटवार शब्दावली, राजस्व विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

Patwar Vocabulary in Hindi Part 1 | पटवार शब्दावली, राजस्व विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम पटवार परीक्षा के राजस्व विभाग में उपयोग लिए जाने राजस्व शब्दों का अध्ययन करेंगे।  हर बार पटवार परीक्षा ( Rajasthan Patwar Bharti 2019 ) में इस टॉपिक से जरूर प्रश्न पूछे जाते है। लेकिन इस से सम्बंधित अध्ययन सामग्री हमें प्राप्त नहीं हो पाती है। जिससे ये टॉपिक हमेशा कमजोर होता है या इस प्रकार के प्रश्नों में गलती होने की सम्भावना ज्यादा रहती है। इसलिए आपके लिए ये पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 
 
1 आबादी देह → गांव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2 मौजा → ग्राम
3 हदबस्त → तहसील में गांव का सिलसिलावार नम्बर ।
4 मौजा बेचिराग → बिना आबादी का गांव ।
5 मिसल हकीयत → बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6 जमाबन्दी → भूमि की मालकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7 इन्तकाल → मालकियत की तब्दीली का आदेश ।
8 खसरा गिरदावरी → खातेवार मालकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
9 लाल किताब → गांव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।

11 शजरा नसब → भूमिदारों की वंशावली ।
12 पैमाईश → भूमि का नापना ।
13 गज → भूमि नापने का पैमाना ।
14 अड्डा → जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
15 जरीब → भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
16 गठठा → 57.157 इंच जरीब का दसवां भाग ।
17 क्रम → 66 इंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
18 क्रास → लम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र ।
19 झण्डी → लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
20 फरेरा → दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।

21 सूए → पैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
22 पैमाना पीतल → मुसावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
23 मुसावी → मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
24 शजरा → खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा ।
25 शजरा किस्तवार → टरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
26 शजरा पार्चा → कपडे पर बना खेतों का नक्शा ।
27 अक्स शजरा → शजरे की नकल (प्रति)
28 फिल्ड बुक → खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
29 बीघा → 40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
30 मुरब्बा → 25 किलों की समूह यानि 200 कनालADS
31 मुस्ततील → 25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
32 इस्तखराज → नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
33 रकबा → खेत का क्षेत्रफल
34 किस्म जमीन → भूमि की किस्म
35 जमीन सफावार → खेतों का पृष्ठवार जोड
36 थ्मजान खातावार → जेतवार जोड
37 मिजान कुलदेह →  गांव के कुल क्षेत्रफल का जोड
38 जोड किस्मवार → गांव की भूमि का किस्मवार जोड
39 गोशा → खेत का हिस्सा
40 त्तीमा → खेत का बांटा गया भाग

41 व्तर → कर्ण
42 बिसवांसी →57.157 इंच कर्म का वर्ग
43 बिसवा → 20 बिसवांसी
44 बिघा → 20 बिसवा
45 म्रला → 9 सरसाही बारबर 30-1/4 वर्ग गज = 1/20
46 क्नाल → 20 मरले 605 = वर्ग गज = 1/8 एकड
47 एकड → एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे = 16 बिस्वा = (4840 वर्ग गज)
49 शर्क → पूर्व
50 गर्व → पश्चिम

51 जनूब → दक्षिण
52 शुमाल → उत्तर
53 खेवट → मलकियत का विवरण
54 खतौनी → कशतकार का विवरण
55 पत्ती तरफ ठोला → गांव में मालकों का समूह
56 गिरदावर(कानूनगो) → पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
57 दफतर कानूनगो → तहसील कार्यालय का कानूनगो
58 नायब दफतर कानूनगो → सहायक दफतर कानूनगो
60 सदर कानूनगो → जिला कार्यालय का कानूनगो ।
61 वासल वाकी नवीस → राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
62 मालिक → भूमि का भू-स्वामी
63 कास्तकार → भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
64 मालक कब्जा → मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
65 मालक कामिल → मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
66 शामलात → सांझाी भूमि
67 शामलात देह → गांव की शामलात भूमि
68 शामलात पाना → पाने की शामलात भूमि
69 शामलात पत्ती → पत्ती की शामलात भूमि
70 शामलात ठौला → ठोले की शामलात भूमि
71 मुजारा → भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।

72 मौरूसी → बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
73 गैर मौरूसी → बेदखल होने योग्य कास्तकार
74 छोहलीदार → जिसको भूमि दान दी जावे ।
76 नहरी → नहर के पानी से सिंचित भूमि ।
77 चाही नहरी → नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
78 चाही → कुएं द्वारा सिंचित भूमि
79 चाही मुस्तार → खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
80 बरानी → वर्षा पर निर्भर भूमि ।

81 आबी → नहर व कुएं के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
82 बंजर जदीद → चार फसलों तक खाली भूमि ।
83 बंजर कदीम → आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
84 गैर मुमकिन → कास्त के अयोग्य भूमि ।
85 नौतौड → कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
86 क्लर → शोरा या खार युक्त भूमि ।
87 चकौता → नकद लगान ।
88 सालाना → वार्षिक
90 बटाई → पैदावार का भाग ।
91 तिहाई → पैदावार का 1/3 भाग ।
92 निसफी → पैदावार का 1/2 भाग ।
93 पंज दुवंजी → पैदावार का 2/5 भाग ।
94 चहाराम →पैदावार का 1/4 भाग ।
95 तीन चहाराम → पैदावार का 3/4 भाग ।
97 मुन्द्रजा → पूर्वलिखित (उपरोक्त)
98 मजकूर → चालू
99 राहिन → गिरवी देने वाला ।
100 मुर्तहिन → गिरवी लेने वाला ।

Patwar Vocabulary in Hindi Part 2 Update Soon: Stay Tuned.............

राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षा ( आरएएस, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, रीट, एलडीसी, पटवारी, ग्रामसेवक, राजस्थान पुलिस, आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने व अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये।  

Join our Telegram Channel :- https://telegram.me/RajasthanGkZone

"दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद"

Important Links for Study Materials
All Important Quiz Click Here
India GK Quiz Click Here
Rajasthan GK Quiz Click Here
Study Material PDF Click Here
Geography Notes PDF Click Here
History Notes PDF Click Here
Rajasthan GK Notes PDF Click Here
Hindi Grammar Notes PDF Click Here
Sanskrit Grammar Notes PDF Click Here
Psychology / Pedagogy Notes PDF Click Here
Computer Notes PDF Click Here
Daily Current Affairs PDF Click Here
Monthly Current Affairs PDF Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Join Our Official Social Platform
Youtube Channel Facebook Page
Telegram Channel Telegram Channel
Instagram Page Rajasthan GK
Daily Current Affairs, Exam Model Paper, GK, Gen. Science, Hindi, Computer, Math, Reasoning, REET, CTET, Patwar,Police, Gramsevak, Teacher Exams Videos, Latest Govt Jobs News Etc.
Subscribe Our Youtube Channel
Md Smart Classes
Click Here to Subscribe Now
Thanks For Subscribe Our Social Media Platform

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad